Friday, January 30, 2015

Gandhi - Do you know him?

During Gandhi's time as a dissident in South Africa, he discovered a male youth had been harassing two of his female followers. Gandhi responded by personally cutting the girls' hair off, to ensure the "sinner's eye" was "sterilised". Gandhi boasted of the incident in his writings, pushing the message to all Indians that women should carry responsibility for sexual attacks upon them.
Michael Connellan, "Women suffer from Gandhi's legacy


गाँधी जी ने देश को छलकर देश के टुकड़े किये।क्योंकि ऐसा न्यायालय या कानून नहीं था,जिसके आधार पर ऐसे अपराधी को दंड दिया जा सकता,इसीलिए मैंने गाँधी जी को गोली मारी। उनको दंड देने का केवल यही एक तरीका रह गया था। 
- नाथूराम गोडसे ("मैंने गाँधी का वध क्यों किया?" पुस्तक से)

Monday, January 26, 2015

तिरंगा

तिरंगा
केवल कुछ रंग नहीं 
एक भाव है
एक अभिव्यक्ति है 

Wednesday, January 21, 2015

Chandler the Amreekan gilahari

हमको लगता था कि हर गिलहरी का नाम गिल्लू ही होता होगा. 
लेकिन अमरीका में गिलहरियां भी गिल्लू नहीं होतीं. 
इसका नाम चैंडलर था. 

Friday, January 16, 2015

No man in the world has more courage than the man who can stop after eating one peanut ~ Channing Pollock

मूंगफली 
जैसे विषय पर 
कविता 
पता नहीं 
मूंगफली की महत्ता है 
या 
कविता का 
मूँगफलीकरण. 
मूंगफली पर कविता 
करना ही है 
तो 
पहले उसे 
चिनिया बादाम कहिये. 

Tuesday, January 6, 2015

कचनार पर कविता बड़ी मुश्किल बात है

एहसास की ख़ुशबू से हर शाख़ महकती है
ये प्यार तुम्हारा है कचनार के फूलों में
- देवमणि पांडेय                             

Thursday, January 1, 2015

वर्ष नव, हर्ष नव, जीवन उत्कर्ष नव


नए गगन में नया सूर्य जो चमक रहा है 
यह विशाल भूखंड आज जो दमक रहा है 
मेरी भी आभा है इसमें!