Wednesday, October 31, 2012

Looking at the stars!

We are all 
in the gutter 
but some of us 
are looking 
at the stars!
- Oscar Wilde

Saturday, October 27, 2012

Pondering over Elephant

God is really only another artist. 
He invented the giraffe, the elephant and the cat. 
He has no real style, He just goes on trying other things. 
Keep five yards from a carriage, 
ten yards from a horse, 
and a hundred yards from an elephant; 
but the distance one should keep from a wicked man 
cannot be measured.

Tuesday, October 23, 2012

कुम्हार अकेला शख्स होता है

कुम्हार अकेला शख्स होता है
जो पैदल-पुलिस के साथ
शिकारी कुत्तों की भीड़ देखकर
न तो बौखलाता है
न ही उत्तेजित होता है

हालांकि उसको पता है
उसके बनाए बर्तन
खिलौने  कैमरामैन  पुरुष-समूह  
अंतरिक्षयात्री
अबाबील व दूसरी चिड़िया
सब-सब
मौके की तलाश में हैं
किसी अन्य ग्रह पर चले जाने के लिए

कुम्हार अकेला शख्स होता है
जो नेपथ्य में बैठी उद्घोषिका से कहता है
हम मिट्टी से और मिट्टी के रंगवाली
पृथ्वी से प्रेम करते रहेंगे ।


Friday, October 19, 2012

इक बरस और लो, गुज़ार चले


उम्र की सीढ़ियों के पार चले 
साथ ले कर के तुमको, प्यार, चले 
खुदा का शुक्र कि बिन उसके भी गुज़र है अब 
इक बरस और लो, गुज़ार चले 

Monday, October 15, 2012

दो जूतों की एक कहानी...


चार मरासिम से वाबस्ता 
तीन बरस पुराना  
दो जूतों का 
एक फ़साना  
सिफ़र है जिसका 
हासिल आखिर 
पूछ के फिर क्या 
दिल को दुखाना। 

Thursday, October 11, 2012

छोटे बच्चन के जन्मदिन पर बड़े बच्चन की याद :)



एक चिड़िया चोंच में तिनका
लि‌ए जो जा रही है,
वह सहज में ही पवन
उंचास को नीचा दिखाती! 



नाश के दुख से कभी
दबता नहीं निर्माण का सुख
प्रलय की निस्तब्धता से
सृष्टि का नव गान फिर-फिर! 



नीड़ का निर्माण फिर-फिर,
नेह का आह्वान फिर-फिर!






Monday, October 8, 2012

दो बैलों की कथा


प्रेमचंद को समर्पित,
जिन्होंने साहित्य को मेरे जीवन में उतारा,
76वीं पुण्यतिथि पर,
सप्रेम


पूरी कहानी यहाँ पायें - दो बैलों की कथा 

Friday, October 5, 2012

The green mega cities



If you think greenery and urbanization cannot go 
hand-in-hand, you are sadly mistaken. 
Here are two pictures from Kuala Lumpur - 
Just above and below this text. 



Wait! Did you say it is NOT possible in India?



Then, there are two more pics for you - 
from Delhi with all the greens you wish!


Monday, October 1, 2012

October is here...

गुलाबी ठंड का मौसम
My favorite... also because it has
birthdays of almost all my favorite people
:) :) :) :) :)