Monday, December 4, 2023

बांद्रे

तुम्हारे होने का 
अब कोई भी निशान 
कहीं भी 
बाकी है क्या? 

 

Thursday, October 19, 2023

Rivers - Gomti, Lucknow, UP

And finally, GOMTI! 

A click on a distant December's misty morning sans Sun. 
This view is from a point, where I have spent countless dawns and late evenings. 
This is a view of the famed old bridge - Laal Pul, Monkey Bridge, Hardinge Bridge of Lucknow.

This view will never be the same again, for the past is a long lost place. Also, because now, there stands another bridge between the place where we sat and the old bridge.

Was it necessary to make the new bridge and to cut me off the old bridge? 
Well, that is why I live in the past - because all my life is there!


P.S. - Happy Birthday Ol' Bud!

Tuesday, October 10, 2023

Rivers

As I have often written, the river Gomti in Lucknow forms a critical part of my memories and those deep meaningless discussion ashore. I progressively realize that I like water-less places a lot lesser than places with a river. Just as I like places with you, your presence, and your memories a lot more than those places, which are devoid of you. You are like a river to my existence - I can sit beside either (and ideally, both) a lot longer than places which have neither you nor a river. 


तुम हो बहती हुई

नदी की तरह 

गाती चलती 

अपनी धुन में 

बंध तोड़ती 

अल्हड़ चंचल


कमर की लचक 

मोड़ नदी का

मौसम का रंग 

मूड तुम्हारा 

हँसी की खनक 

नदी की कलकल 


मेरा मन बस 

बैठ किनारे 

मूक प्रेम से 

देखे तुमको 

शाम सवेरे

हर दिन हर पल !!!!!


Next, I will post a series of pics of some of the Indian rivers. 

Why? And why them only?

Because, Love! I don't have pics with you to post!

Thursday, September 14, 2023

हिन्दी दिवस पर

हिन्दी दिवस पर अपने हिन्दी संग्रह को याद करते हुए एक उदास प्रेमी ने कहा था - 

ये लोग कहते हैं 
मुझसे 
कि तुमको 
बस इक दिन 
साल में 
एक ही दिन 
याद करूँ
मेरा गुज़र तो 
तुम्हारे बिना 
मगर "हिन्दी" 
एक भी दिन 
कभी हुआ है क्या ?!!





 

Monday, August 14, 2023

दिल को सूना सा समन्दर चाहिए

दिल को सूना सा समन्दर चाहिए 
ना मिले दुनिया में तो
अपने ही अन्दर चाहिए 


 

Thursday, August 10, 2023

Saturday, July 1, 2023

Green Imperial Pigeon - for you, from Assam

तुम्हें अपनी आँखों से दुनिया दिखाना 
है आवारगी का यही इक बहाना 

जिन्हें देख कर नीलगूँ आँखें चमकें 
मेरा है जूनूँ वोही नज़्ज़ारे लाना 

जिन्हें सुन के दाँतों में उंगली दबा लो 
वही तो मुझे है फ़साने सुनाना 

तुम उस दर, मैं दर दर, दबा दिल में इक डर 
कहाँ मिलने दे है हमें ये ज़माना 



 

Monday, June 5, 2023

Canna ~ Kanna


For you, 
on this 
World Environment Day!
May your environment
be as pleasing!!


 

Wednesday, May 17, 2023

ओले से मतलब, बातें बेमतलब

उस दिन जो घिरा था बादल 
कैसे टूट के बरसा पागल 
उसने फिर बरसाया ओले 
जैसे कोई दिल को खोले 
मेरे हाथ आया इक ओला 
ठंडा गीला, मुझसे बोला 
मैं तो भंगुर, बना बरफ़ से 
आता हूँ मैं उसी तरफ से 
जिधर गयी थी प्रिया तुम्हारी 
जिसकी याद ना तुमने बिसारी 
वो भी थी तुमको ही रोती 
थी जीवन के सुख क्षण खोती 
सुनो तुम्हे तो सब ही पता है 
उसकी फ़ितरत, नहीं खता है 
तुम ही कर लो उसको कॉल इक 
रिश्ता फिर से करो अलौकिक!
थोड़ा चकित हुआ मैं, बोला 
सुन, तू तो है भंगुर ओला 
शाश्वत प्रेम का तुझपे असर क्या 
रिश्तों की गर्मी की खबर क्या 
फिर से उन आँखों में खोना 
मतलब बेमतलब का रोना 
जिसने तोड़ा मेरा भरोसा 
उसको न कोसा न बोसा 
अब जा पिघल, तू फिर से जल बन 
नदियों में मिल फिर बादल बन 
उसके घर की तरफ तू जाना 
तो उसको फिर ये बतलाना
रस्ते बिछड़ के फिर नहीं मुड़ते 
दर्द पुराने यूं नहीं उड़ते 
रखेंगे उनको यादों में
लेकिन उनसे अब नहीं जुड़ते!!


 

Friday, May 5, 2023

Thank you Dost!

Thank you for your took-took-took calls
for those made me feel once every while
that I am not as alone
yet!

 

Thursday, March 30, 2023

Philosophy of Life... in absurd places

The truck says: 

मेरा सो जावे नहीं 
जावे सो मेरा नहीं 

The one who is mine will not go away,
The one who goes away was never mine.

The loader says:
सामने देख, सपना मत देख
Look ahead and stop dreaming. 

What do I say? 
Well...
What can I say!!


 

Friday, March 3, 2023