Saturday, October 11, 2025

The Shadows

Sometimes, I like the shadows
 more than the actual, real pictures... 
the shadows of past
the shadows of seasons
the shadows of anyone
for shadows don't leave me 
any darker than I already was!



 

Wednesday, August 13, 2025

कितना अकेला

मिल चुका हूँ इतने लोगों से मगर मैं 

आज भी कितना अकेला अपने अंदर 




 

Wednesday, May 28, 2025

चिड़िया उड़ गई

चिड़िया उड़ गई, नाम रह गया
उसको रोना काम रह गया


 

Wednesday, March 19, 2025

बंगाल की मैं शाम-ओ-सहर देख रहा हूँ

 देखा नहीं जाता है मगर देख रहा हूँ



रहमत का चमकने को है फिर नैयिर-ए-ताबां
होने को है इस शब की सहर देख रहा हूँ



Thursday, March 6, 2025

Figure the figs

तुम्हारे साथ देखा था जो मंज़र 
अब नहीं दिखता, 
तुम्हारे बिन है सब बंजर 
रब नहीं दिखता !


 

Wednesday, January 1, 2025

मेरी भी आभा है इसमें

नए गगन में 
नया सूर्य
जो चमक रहा है 
मेरी भी 
आभा है इसमें