Saturday, August 30, 2008

Self-Portrait

मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो

Aves

Great White Pelican (Pelecanus onocrotalus)


Indian Pond Heron (Ardeola grayii)


Great Egret (Ardea alba)


Cattle Egret (Bubulcus ibis)

Wednesday, August 20, 2008

आदमी बुलबुला है पानी का!

और पानी की बहती सतह पर
टूटता भी है डूबता भी है
फिर उभरता है फिर से बहता है
ना समन्दर निगल सका इसको
ना तवारीख तोड़ पायी है
वक्त की मौज पे सदा बहता
आदमी बुलबुला है पानी का

Some flowers...

At India Gate

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद-सितारे छूने दो,
चार किताबें पढ़ के ये भी हम जैसे हो जायेंगे।