Friday, January 31, 2020

तुम तक



बारिश में धुली एक सड़क की तरह
मैं अक्सर तुम पर से गुज़र जाना चाहता हूँ।  
ऐसा हमेशा होता तो नहीं
शायद हमेशा याद भी नहीं रहती ऐसे।  
लेकिन हसरत का हमेशा होना अगर कुछ मायने रखता है
तो मैं हमेशा तुम्हारे सफ़र में हूँ।  

Thursday, January 9, 2020

अपने अपने addiction

A few days back, at home, spent about a day and half arranging and rearranging my small library. Back to office, again spent about 3 days in rearranging the books in better divisions and in more orderly fashion. I think those 4-5 days of hugging my books were among the few days of my life that I spent well.

There are kinds of addictions. Mine is books. Long back, I used to stamp all my books with this stamp. I still have this although haven't used it in more than a decade. 

Saturday, January 4, 2020

मुझे कुछ भी समझ आता नहीं अब


मुझे कुछ भी
समझ
आता नहीं
अब!

ये पीढ़ी
ये गाने
ये बातें
तराने
ये किस्से
फ़साने
ये रौशन
ज़माने

बड़ी दूर मालूम 
होते हैं सारे 
अजब अजनबी 
वक़्त के ये इशारे  

कई बार लगता है
सब हद्द में है
बढ़ाऊं अगर हाथ
सब जद्द में है

मगर याद पड़ता है
गुज़रा ज़माना
औ' फिर याद आता है
सब छोड़ आना

तो अपने ज़ेहन को 
मैं फिर तोलता हूँ
तजरबे पुराने
नहीं खोलता हूँ
नई उम्र को कुछ
नहीं बोलता हूँ !

Wednesday, January 1, 2020

नए वर्ष की नव आशाएं


बीते वर्षों में न डूबें, नए वर्ष की नव आशाएं 
दोराहों पर अब न ठिठकें, कुछ आगे की दिशा दिखाएं