Say Cheese :)
Sunday, November 28, 2010
मीर - पाँच शेर पाँच तस्वीर 4
यूँ
उठे आह उस गली से हम
जैसे कोई जहाँ से उठता है
Thursday, November 25, 2010
मीर - पाँच शेर पाँच तस्वीर 3
नाला सर खेंचता है जब मेरा
शोर इक आस्माँ से उठता है
Monday, November 22, 2010
मीर - पाँच शेर पाँच तस्वीर 2
गोर किस दिलजले की है ये फ़लक
शोला यक सुब्ह याँ से उठता है
Friday, November 19, 2010
मीर - पाँच शेर पाँच तस्वीर 1
देख तो दिल कि जाँ से उठता है
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है
Monday, November 15, 2010
Serpentiny
Thursday, November 11, 2010
I am fat on all planets :(
Sunday, November 7, 2010
अब भी .... बाकी है
ज़िन्दगी
बुझ
गयी
तो
क्या
अब
भी
तेरी
यादों
की
आग
बाकी
है
Monday, November 1, 2010
कभी बुझे ही नहीं
ना एतबार तेरे वादे का
ना भरोसा तेरे तगाफ़ुल पर
तभी तो तेरे रास्ते के दिये
हमसे कभी बुझे ही नहीं
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)