Wednesday, August 26, 2020

Fire extinguished

बुझ गयी आग इस तरह आखिर 
जैसे वो थी नहीं कभी मेरी  

 

Friday, August 21, 2020

Saturday, August 15, 2020

Nature is also waving our flag


स्वतंत्रता दिवस की अनन्त शुभकामनायें 

Wednesday, August 12, 2020

ललना जसुदा के ...


हाथी घोड़ा पालकी 
जय कन्हैया लाल की 
खीर खायें कंद की 
दुहाई बाबा नन्द की 
मदन गोपाल की 
जय कन्हैया लाल की 

Saturday, August 1, 2020

अब ऐसा भी नहीं होगा


जी भर के रो चुकी हो तुम 
या और भी अभी 
मेरी फुरक़त के 
अश्क़ बाकी हैं ?

उतरा है तैश या
कि रक़ीबों से 
रश्क़ बाकी हैं ?

जी भर के 
रो चुकी हो तुम 
तो सुन लो 
अब के मैं 
पास आने के ख्वाब 
छोड़ चुका,
दूर जाने के 
लिए निकला हूँ !

ज़िन्दगी से नहीं 
बनती मेरी 
मर्ग पाने के 
लिए निकला हूँ !