Saturday, July 1, 2023

Green Imperial Pigeon - for you, from Assam

तुम्हें अपनी आँखों से दुनिया दिखाना 
है आवारगी का यही इक बहाना 

जिन्हें देख कर नीलगूँ आँखें चमकें 
मेरा है जूनूँ वोही नज़्ज़ारे लाना 

जिन्हें सुन के दाँतों में उंगली दबा लो 
वही तो मुझे है फ़साने सुनाना 

तुम उस दर, मैं दर दर, दबा दिल में इक डर 
कहाँ मिलने दे है हमें ये ज़माना 



 

No comments: