Thursday, September 14, 2023

हिन्दी दिवस पर

हिन्दी दिवस पर अपने हिन्दी संग्रह को याद करते हुए एक उदास प्रेमी ने कहा था - 

ये लोग कहते हैं 
मुझसे 
कि तुमको 
बस इक दिन 
साल में 
एक ही दिन 
याद करूँ
मेरा गुज़र तो 
तुम्हारे बिना 
मगर "हिन्दी" 
एक भी दिन 
कभी हुआ है क्या ?!!





 

No comments: