Monday, February 22, 2010

The first series

As many friends have told me and I also have realized, my blog has become very sad... well, that is what happens when it reflects life - full of glossy pictures with emptiness beneath!! But not anymore... it is time to move on again. It is no more the time of mourning or self-pity or nostalgia. Life is calling... where am I??!!!

From tomorrow onwards, I'll begin my first theme based A-Picture-A-Day series. The first series is woven around colors. Yes, Colors. Because Holi is just round the corner and more importantly, colors is what I want - been too long amidst black and grey.

When I started exploring, I was amused how many dimensions and objects can colors take. Without many details, let's just feel the 'colors' of life. Come and be amused with me... watch this space for a new post every morning at 6:21 for next 9 days :)

Friday, February 19, 2010

अल्ला तेरे एक को

बच्चा बोला देखकर मस्जिद आलीशान
अल्ला तेरे एक को इतना बड़ा मकान

Wednesday, February 17, 2010

इन्तज़ार

बैठ कर देर तलक सुनता रहा खामोशी
इस इरादे कि इसमें तेरा पैगाम न हो


Thursday, February 11, 2010

कुछ भूल गये कुछ याद रहा

Align Rightहर दिन हर पल
कुछ खिल रहा है
कुछ मुरझा रहा है
तुम्हारे खिलने से ज़िन्दगी चल पड़ती है
तुम्हारे मुरझाने से कुछ थम सी जाती है
और जब तुम
एक ही पल में
कुछ खिली सी
कुछ मुरझाई सी नज़र आती हो
ज़िन्दगी उस एक पल में
कभी नज़्म बन जाती है
कभी एक फोटो!!

Monday, February 8, 2010

साँप

साँप!
तुम सभ्य तो हुए नहीं
नगर में बसना भी
तुम्हें नहीं आया।
एक बात पूछूँ
उत्तर दोगे?
तब कैसे सीखा डसना,
विष कहाँ पाया?

Tuesday, February 2, 2010

Sunday, January 31, 2010

Jaipur Literature Festival

Most of my clicks are already shared in my Picasa Album but there was much more than celebrities and celebrations...

The beautiful Durbar Hall, main hall for the events

The audience surfing from Durbar Hall to Baithak to Mughal Tent to Bookstalls

There was free serving of aromatic tea in earthen pots

And those leisurely lunch breaks in warm winter sun

Thursday, January 28, 2010

दरमियानी कैक्टस

दूर तुम तब भी थे
दूर तुम अब भी हो
बदली है बस
दूरी की तासीर

तुम्हारे-मेरे बीच
कभी थीं आम की घनी अमराइयाँ
बौराई हुई
मादक दूरी
अब उग आये हैं बीच
कैक्टस के जंगल
जो तुम तक पहुँचने की
हर लहराती कोशिश को तोड़ देते हैं

यह तीखापन
हो सकता है तुम्हारी मज़बूरी
पर सोचो तो
कौन सा चेहरा सजता है
खरोचों से

Wednesday, January 20, 2010

किस-किस को याद कीजिए

किस-किस को याद कीजिए
किस-किस को रोइए
आराम बड़ी चीज़ है
मुँह ढक के सोइए

Saturday, January 16, 2010

माय नी मैं इक शिकरा यार बनाया

चूरी कुट्टा ता ओ खांदा नाहीं
वे असा दिल दा माँस खवाया
इक्क उड़ारी ऐसी मारी
ओ मुड़ वतनी न आया

ओ माइ नी
मैं इक शिकरा यार बनाया!

Tuesday, January 12, 2010

They don't look at each other anymore!!


A friend said today that my blog has become very sad in thoughts and it should be back to what it was meant to be - a celebration of the worlds to be captured with the-fifth-eye.

I wish that soon life will be back to what it was. I hope that soon my blog will be how it was. We have celebrated the joys of this world together. For the time being, let us celebrate the sadness of this world too... together or not, that is still up to you!!!!

Monday, January 4, 2010

तुम नहीं हो, मैं अकेला हूँ मगर ...

यह तुम्ही हो जो
टूटती तलवार की झंकार में
या भीड़ की जयकार में
या मौत के सुनसान हाहाकार में
फिर गूंज जाती हो, और मुझको
ढाल छूटे, कवच टूटे हुए मुझको
फिर याद आता है कि -
सब कुछ खो गया है -
दिशायें, पहचान, कुंडल-कवच
लेकिन शेष हूँ मैं,
युद्धरत में,
तुम्हारा मैं
तुम्हारा अपना अभी भी


Thursday, December 31, 2009

दिन, महीने, और साल


एक साल बदलता है।
एक सूरज डूबता है। एक सूरज निकलता है।
वक्त आगे बढ़ जाता है, बस बदलता नहीं।

दुनिया समझती है कि तारीख बदलने से दिन भी बदल जायेंगे।
और वो, जो दिन और तारीख का भेद समझते हैं
और ये भी कि दिन और तारीख में कोई भेद नहीं,
वो दुनिया की नासमझी पर हँसते हैं
और दुनिया की नासमझी पर रोते हैं।

कालो न यात: वयमेव यात:

नेति नेति

...

!!!

Monday, December 28, 2009

इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जायेगा

रूठ जाना तो मुहब्बत की अलामत है मगर
क्या खबर थी मुझसे वो इतना खफ़ा हो जायेगा

Sunday, December 27, 2009

देख रहा हूँ...

उसकी आँखों में भी काजल फैला है
मैं भी मुड़ के जाते-जाते देख रहा हूँ

कब यादों का ज़ख्म भरे, कब दाग मिटे
कितने दिन लगते हैं भुलाते, देख रहा हूँ


Some times, there are no pictures as descriptively intense as the heart might want...

Wednesday, December 23, 2009

एक टूटा हुआ सा थका आदमी

एक टूटा हुआ सा
थका आदमी
यूँही चलता हुआ
रहगुज़र पर कहीं
रुक गया पस्त होकर
वहीं गिर गया
यूँही चलता हुआ
रहगुज़र पर कहीं


These are the opening lines from one of my poems -
the only one that I wrote about myself.

Saturday, December 19, 2009

रिश्ते

पत्थर से हैं इन्सान के रिश्ते बड़े अजीब
किसी ने मारी ठोकर कोई जल चढ़ा गया

Wednesday, December 16, 2009

On my best friend's Birthday

May this always be a mirth-day for you :)
Remember that day - these flowers, those glasses??
May you have a million such merry memories to come :)

Saturday, December 12, 2009

Sometimes I feel like this...

कद्रदानों की तबीयत का अजब रंग है आज
बुलबुलों की ये हसरत कि वे उल्लू न हुए...

Tuesday, December 8, 2009

Tuesday, November 24, 2009

पुरानी पड़ जाती है दुनिया

यहाँ रोज़ कुछ बन रहा है
रोज़ कुछ घट रहा है
यहाँ स्मृति का भरोसा नहीं
एक ही दिन में पुरानी पड़ जाती है दुनिया।

Sunday, November 22, 2009

तेरी याद

तुझे भूल जाने की कोशिशें
कभी कामयाब हो सकींतेरी याद शाखे-गुलाब है
जो हवा चली तो लचक गयी

Thursday, November 19, 2009

खाली

कुछ नहीं है
ऐसा लगता है कि मेरे पास अब कुछ भी नहीं है
जो भी कुछ था कब का ज़ाया कर चुका हूँ
ज़ीस्त मुझ को जाने कब का खा चुकी है
रफ़्ता-रफ़्ता
बज़्म अपने खात्मे पर आ चुकी है
मय की वो बोतल हूँ
जो पी जा चुकी है

(कुमार पाशी)

Tuesday, November 17, 2009

प्रेम

प्रेम दर असल पेड़ पर
पक्षी का घोंसला है
और घोंसला बनाने का
कोई विधान नहीं होता।


Sunday, November 15, 2009

बाबू मोशाय!

बाबू मोशाय! ज़िन्दगी और मौत ऊपरवाले के हाथ हैं जहाँपनाह। उसे ना आप बदल सकते हैं ना मैं। हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियाँ हैं, जिनकी डोर ऊपरवाले की उंगलियों में बंधी हैं। कब कौन कैसे उठेगा, ये कोई नहीं बता सकता है।

Thursday, November 12, 2009

Life and snakes and ladders

Life is like that... You are at the bottom of your aspirations and suddenly a magic appears - a ladder takes you to the top of the world. You reach so close... and then, there is a snake just before the 'home'. Life is like that...!!!

Wednesday, November 4, 2009

नयनतारा

रात भर सोचता रहा तुझको
ज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महके
A flower that will never be.

P.S. (one day later) - Just realized that this is 'Chandni', not 'Nayantara' (Sadabahaar).

Tuesday, November 3, 2009

मैं ऐसे ही खंडहर चुनता फिरता हूँ (भवानीप्रसाद मिश्र)

या इस खंडहर की समाधि‍ पर बैठ रुदन को गीत बनाऊँ?
(बच्चन)

ये जो डूब रहे हैं धीरे-धीरे
यादों के खंडहर हैं
(अज्ञेय)

Saturday, October 31, 2009

On the edge

Found these guys playing football at a ground where an out means the ball down the valley about 2000 feet deep. The place is Aizawl, Mizoram.